संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में अबतक हुए शिक्षक नियोजन का रिकॉर्ड जुटाने में शिक्षा विभाग के पसीने छूट रहे हैं. रिकॉर्ड नहीं मिलने से शिक्षा विभाग की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. जिन विद्यालयों में कैंप लगा था, अब उन कैंप कार्यालय में कागजात व अभिलेख की खोजबीन की जायेगी. इस बारे में निर्णय लेने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. डीइओ को रिपोर्ट किया गया है कि अबतक उच्चतर माध्यमिक में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र का जो रिकॉर्ड तैयार किया गया है, उसमें नगर निगम से 45, जिला परिषद से 169, नगर पंचायत कांटी से 11 व नगर पंचायत साहेबगंज से छह प्रतिवेदन तैयार किया जा सका है. डीपीओ ने बताया है कि पूर्व में निर्धारित कैंप कार्यालय मुखर्जी सेमिनरी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय गोखलेपुरी, आदर्श मध्य विद्यालय सरैयागंज, नीतीश्वर मध्य विद्यालय माड़ीपुर में जमा नियोजन के कागजात की खोजबीन करने का निर्णय लिया जा सकता है. खाली पदों के बारे में कर्मचारी चयन आयोग ने मांगी जानकारी मुजफ्फरपुर. जिले में 34540 कोटी के मामले में बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है. इसमें शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या के साथ पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके लिए गुरुवार को डीइओ कार्यालय के कर्मचारी दिनभर आकड़ा जुटाने में लगे हुए थे. कार्यालय में पुराने फाइलों को खंगाला जा रहा था. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि फिर से काउंसिलिंग होनी है. इसको लेकर रिकॉर्ड की मांग की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नियोजन कैंप स्कूल में अब अभिलेख की होगी खोज
संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में अबतक हुए शिक्षक नियोजन का रिकॉर्ड जुटाने में शिक्षा विभाग के पसीने छूट रहे हैं. रिकॉर्ड नहीं मिलने से शिक्षा विभाग की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. जिन विद्यालयों में कैंप लगा था, अब उन कैंप कार्यालय में कागजात व अभिलेख की खोजबीन की जायेगी. इस बारे में निर्णय लेने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement