फोटो :: विवि का लोगो- एमएड, बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड व डीइएलडी कोर्स को सीनेट की मिल चुकी है मंजूरी- निदेशालय ने एनसीटीइ को भेजा प्रस्तावसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में सत्र 2016-17 से तीन नये कोर्स की शुरुआत होगी. ये कोर्स हैं, एमएड, बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड व डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीइएलडी). इसमें से पहले दो कोर्स रेगुलर मोड में चलेंगे. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तीनों कोर्स शुरू करने के लिए गत पांच जनवरी को एडवाइजरी बोर्ड, 20 जनवरी को एकेडमिक कौंसिल, 21 जनवरी को सिंडिकेट व 11 फरवरी को सीनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है. अब सिर्फ एनसीटीइ (नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) की मंजूरी बांकी है. निदेशालय की ओर से इस संबंध में कौंसिल को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. निदेशालय के निदेशक ललन कुमार ने बताया कि एनसीटीइ से मंजूरी मिलने के बाद ये तीनों कोर्स अगले सत्र से शुरू कर दिये जायेंगे. एमएड कोर्स दो वर्ष का होगा. इसमें नामांकन के लिए अभ्यर्थी के पास बीएड की डिग्री अनिवार्य होगी. वहीं बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए अभ्यर्थी के पास पीजी की डिग्री होना अनिवार्य होगा. यह तीन वर्षीय कोर्स होगा, जिसका शुल्क 1,80,000 रुपये होंगे. यह भी रेगुलर कोर्स होगा. वहीं डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन में नामांकन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट होगी. यह भी दो वर्षीय कोर्स होगा. इसके लिए अभ्यर्थी को चालीस हजार रुपये फी के रू प में देना होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
अगले साल डिस्टेंस में शुरू होंगे तीन नये कोर्स
फोटो :: विवि का लोगो- एमएड, बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड व डीइएलडी कोर्स को सीनेट की मिल चुकी है मंजूरी- निदेशालय ने एनसीटीइ को भेजा प्रस्तावसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में सत्र 2016-17 से तीन नये कोर्स की शुरुआत होगी. ये कोर्स हैं, एमएड, बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड व डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीइएलडी). इसमें से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement