मुजफ्फरपुर: रेलवे के वाणिज्य विभाग ने मई माह में वर्ष 2014 मई से 53.07 फीसदी अधिक जुर्माना बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूला है. साथ ही 48.85 फीसदी यात्रियों को बिना टिकट यात्र करते पकड़ा है जो गत वर्ष से अधिक है. वहीं, वाणिज्य विभाग बिना बुकिंग के सामान ले जाने वाले यात्रियों से पिछले वर्ष की तुलना में 67 फीसदी अधिक जुर्माना वसूला है.
जानकारी हो कि, सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने विभाग के अधिकारी के साथ अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इसमें टिकट चेकिंग व माल ढुलाई पर विशेष रूप से सख्ती बरतने को अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. साथ ही वर्ष 2015 में गत वर्ष के तुलना में अधिक वसूली पर भी चर्चा की. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि यह टीम वर्क से ही संभव हो सका है.
सोनपुर मंडल डीआरएम राजेश कुमार ने रेल यात्रियों से हमेशा टिकट लेकर यात्र करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि रेल कोष का विकास होगा तो यात्रियों के सुविधा के लिए विस्तार से योजना बनाने का मौका मिलेगा.