मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद शर्मा (57 वर्ष) का बुधवार की देर रात निधन हो गया. वे लंबे समय से उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोग से ग्रस्त थे. उनके परिवार में फिलहाल पत्नी डॉ सुधा कुमारी के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री मौजूद हैं. डॉ सुधा कुमारी खुद एलएस कॉलेज में हिंदी की प्रोफेसर हैं. डॉ शर्मा मूल रूप से पूर्वी चंपारण के जिहुली के निवासी हैं. कटिहार से पुत्र के आने के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पहलेजा घाट ले जाया गया.
विवि बंद : डॉ सुरेंद्र प्रसाद शर्मा के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर कुलपति डॉ रवि कुमार वर्मा, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव विवि परिसर स्थित उनके आवास पर पहुंचे व शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी.
बाद में कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला के नेतृत्व में विवि में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ विनोद प्रसाद सिंह शामिल हुए. उन लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. बाद में विवि को बंद कर दिया गया. डॉ शर्मा के निधन पर एलएस कॉलेज को भी गुरुवार को बंद रखा गया.