24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की सीधी बोआई के प्रशिक्षण तिथि में होगा बदलाव

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. धान की सीधी बोआई के प्रशिक्षण की तिथि छह जून को निर्धारित थी. लेकिन खरीफ खेती के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का शिड्यूल तैयार होने के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया है. क्योंकि, छह जून को प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों की व्यस्तता काफी अधिक है. जिला स्तरीय अधिकारी […]

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. धान की सीधी बोआई के प्रशिक्षण की तिथि छह जून को निर्धारित थी. लेकिन खरीफ खेती के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का शिड्यूल तैयार होने के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया है. क्योंकि, छह जून को प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों की व्यस्तता काफी अधिक है. जिला स्तरीय अधिकारी भी इस कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे. आत्मा के डिप्टी पीडी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बामेती को निदेशक को प्रशिक्षण की तिथि बढ़ाने के लिए पत्र लिख दिया गया है. वहां से नयी तिथि आयेगी. इसके बाद कुछ हो सकता है. जानकारी के अनुसार, बामेती के निदेशक डॉ आरएन सिंह ने धान की सीधी बोआई से पूर्व प्रशिक्षण तिथि निर्धारित पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली के आत्मा परियोजना निदेशक को पत्र भेजा था. चार जून से लेकर 11 जून तक प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी जिलों में तय था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें