मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के कम्युनिटी कॉलेज में पहली बार रिटेल व व्हीकल्स टेस्टिंग (ऑटोमोबाइल) का डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा. नामांकन के लिए आवेदन 19 सितंबर से मिलेगा. आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है. आवेदन की फीस 300 रुपये रखा गया है. यह जानकारी प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने दी. वे मंगलवार को अपने कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि एक वर्षीय कोर्स के लिए छात्रों को कुल छह हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसमें से तीन हजार रुपये नामांकन के समय व शेष तीन हजार छह माह बाद देना होगा. एक साल के कोर्स में अंतिम तीन माह में इंटर्नशीप होगा. इस दौरान छात्रों को कॉलेज की ओर से एक हजार रुपये प्रति माह स्टाइपन के रूप में दिये जायेंगे. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है. नामांकन का आधार भी इंटरमीडिएट में प्राप्त अंक व वायवा में प्रदर्शन होगा.
राजीव ऑटोमोबाइल्स बना इंडस्ट्रीज पार्टनर
एलएस कॉलेज ने फिलहाल राजीव ऑटोमोबाइल्स को अपना इंडस्ट्रीज पार्टनर बनाया है. एजेंसी के प्रतिनिधि व नगर विधायक सुरेश शर्मा ने अपने यहां इंटर्नशीप पर आये छात्रों को अलग से स्टाइपन देने की घोषणा की है. यही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद एजेंसी छात्रों को अपने यहां नौकरी भी देगी.
पांच सदस्यीय कमेटी गठित
कम्युनिटी कॉलेज के संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव इसके निदेशक होंगे. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ भोजनंदन प्रसाद सिंह इसके नोडल अधिकारी व अंगरेजी विभाग के डॉ एसके मिश्र इसके कॉर्डिनेटर बनाये गये हैं. कमेटी में नगर विधायक सुरेश शर्मा को भी जगह दी गयी है. इसके अलावा इसमें कॉलेज के इंडस्ट्रीज पार्टनर राजीव ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर संजीव शर्मा भी शामिल होंगे. प्राचार्य डॉ यादव ने बताया कि फिलहाल कई अन्य एजेंसियों को इंडस्ट्रीज पार्टनर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे ही इस पर अंतिम मुहर लगेगी, इसके प्रोपराइटर को भी कमेटी में जगह दी जायेगी. प्रेस वार्ता में डॉ त्रिभुवन प्रसाद सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ कृष्ण मोहन, हिंदू पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ सतीश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.