मुजफ्फरपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार कुशासन के दो वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जारी करे. वे अपने सहयोगी कांग्रेस के दस वर्षों तक देश में किये गये कार्यों का रिपोर्ट जारी करे. 15 वर्षों तक बिहार में राजद ने क्या किया और स्वयं भाजपा से अलग हटने के बाद दो साल में क्या काम हुआ, उसकी रिपोर्ट कार्ड जारी करे. बिहार सरकार की करतूतों को बिहार ही नहीं पूरे देश की जनता जानने लगी है. श्री सिंह ने कहा कि गठबंधन टूटने के बाद प्रशासन पूरी तरह पंगु हो गया. बहुमत की जुगाड़ में लगी सरकार से प्रशासन का नियंत्रण समाप्त हो गया. राज्य में पश्चिमी चंपारण के नौरंगिया, नवादा, सारण जिले के कतुबपुर, रोहतास व औरंगाबाद जिले के मदनपुर के अलावा कई स्थानों पर पुलिस फायरिंग में निर्दोष लोगों की मौत हुई. राज्य में फिरौती के लिए अपहरण किये जा रहे हैं. पत्नी सहित डॉक्टर का अपहरण कर लिया गया. रोहतास के ठेकेदार रविरंजन सिंह व मुजफ्फरपुर के कोचिंग संचालक सत्यनारायण प्रसाद से फिरौती की भारी रकम ली गयी. भाजपा से अलग होने के बाद 2013 में बलात्कार के 1128, 2014 में 1127 घटनाएं घटी. मार्च 15 तक 233 घटनाएं जो सरकार को शर्मशार करने वाली है. राज्य के 12 हजार गांव के 49 हजार 440 टोलों में अब तक बिजली के तार का खंभा नहीं लगा है. शहरी क्षेत्र में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे के भीतर ट्रांसफर्मर बदलने की घोषणा का क्या हुआ. अभी भी हजारों ट्रांसफर्मर पड़े हुए हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार सरकार जारी करे दो साल का रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार कुशासन के दो वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जारी करे. वे अपने सहयोगी कांग्रेस के दस वर्षों तक देश में किये गये कार्यों का रिपोर्ट जारी करे. 15 वर्षों तक बिहार में राजद ने क्या किया और स्वयं भाजपा से अलग हटने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement