नारायणपुर अनंत मालगोदाम पर व्यवसायियों की हड़ताल का अबता समाधान नहींमजदूरों को खाने के लाले पड़ेमुजफ्फरपुर. नारायणपुर अंनत मालगोदाम व्यवसायी संघ व मजदूरों की चल रही हड़ताल में फूट पड़ गयी है. लंबी खिंच रही हड़ताल को लेकर कुछ मजदूर को हड़ताल से अलग करने लगे हैं. हड़ताल से अलग कर मजदूर अब सीमेंट के आ रहे रैंक को खाली करने में लग गये हैं. हालांकि मालगोदाम व्यवसायी संघ के कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि सीमेंट का रैंक खाली करने के लिए कुछ मजदूरों को कहा गया है. उन्होंने कहा कि हड़ताल में सभी मजदूर शामिल हैं.हड़ताल से कन्नी काटने लगे हैं मजदूर4 मई से चल रही हड़ताल से मजदूर अब कन्नी काटने लगे हैं. उनको अब खाने के लाले पड़ने लगे हैं. मजदूरों ने इसी कारण अब काम की तलाश शुरू कर दी है. लगातार आ रहे सीमेंट के रैंक पर मजदूर काम करने में लगे रहते हैं. 23 दिनों से चल रही हड़ताल का कोई समाधान नहीं दिख रहा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मजदूर अब रैंक उतारने को तैयार हैं. वह हड़ताल से अपने आप को अलग मान रहे हैं. इधर, महाप्रबंधक एके मित्तल स्थल का निरीक्षण बार-बार टल रहा है. वे बार-बार अपने आने की तिथि को बढ़ा रहे हैं. अब उन्होंने 6 जून को आने की बात कही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हड़ताल में फूट पड़ी, काम पर लौटने लगे हैं मजदूर
नारायणपुर अनंत मालगोदाम पर व्यवसायियों की हड़ताल का अबता समाधान नहींमजदूरों को खाने के लाले पड़ेमुजफ्फरपुर. नारायणपुर अंनत मालगोदाम व्यवसायी संघ व मजदूरों की चल रही हड़ताल में फूट पड़ गयी है. लंबी खिंच रही हड़ताल को लेकर कुछ मजदूर को हड़ताल से अलग करने लगे हैं. हड़ताल से अलग कर मजदूर अब सीमेंट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement