जिसमें बुजुर्गो व बच्चों की संख्या ज्यादा है.
Advertisement
पारा चढ़ने के साथ बच्चे-बूढ़े होने लगे बीमार
मुजफ्फरपुर: चार-पांच दिनों के अंदर अचानक पारा चढ़ने से लोग गरमी जनित बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं. झुलसाने वाली धूप व लू भरी हवाओं के कारण बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ गयी है. डॉक्टर कहते हैं कि गरमी तो हर साल आती है, लेकिन मौसम में अचानक आयी तब्दीली को शरीर […]
मुजफ्फरपुर: चार-पांच दिनों के अंदर अचानक पारा चढ़ने से लोग गरमी जनित बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं. झुलसाने वाली धूप व लू भरी हवाओं के कारण बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ गयी है. डॉक्टर कहते हैं कि गरमी तो हर साल आती है, लेकिन मौसम में अचानक आयी तब्दीली को शरीर बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, जिससे कई बीमारियां कॉमन हो रही है. बढ़ी गरमी से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गो व बच्चों को हो रही है. पिछले तीन दिनों से शहर के क्लीनिकों में गरमी जनित बीमारियों के मरीज बढ़ गये हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि इन बीमारियों से बचाव का एकमात्र उपाय धूप से बचना व संतुलित भोजन करना है. शरीर में पानी की कमी नहीं हो इसका ख्याल रखना है.
इन बीमारियों के बढ़े मरीज. गरमी के कारण लोगों में ब्लड प्रेशर लो होने, तेज बुखार, आंखों का जलना, सिरदर्द, शरीर टूटना, बार-बार मुंह सूखना, उलटी होना, चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ, दस्त होने जैसी समस्या आ रही है. सदर अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है. सबसे अधिक मरीज दस्त व लू लगने के आ रहे हैं. शहर के पांच फिजिशियनों का कहना है कि दो-तीन दिन से गरमी जनित बीमारियों के मरीजों का आना शुरू हुआ है.
इलेक्ट्रॉल पावडर की खरीदारी कॉमन. गरमी जनित बीमारियों के कारण शहर में इलेक्ट्रॉल पावडर की खपत दोगुनी से अधिक हो गयी है. सदर अस्पताल में रोज 150 से 200 पाउच मरीजों को दिये जा रहे हैं. इसके अलावा दवा दुकानों में भी इसकी खपत बढ़ी है. बीमार लोगों के शरीर में पानी की कमी को संतुलित करने के लिए डॉक्टर इलेक्ट्रॉल पावडर को पानी में घोल कर पीने की सलाह दे रहे हैं. जूरन छपरा के दवा विक्रेता सतीश कुमार कहते हैं कि तीन चार दिनों से इलेक्ट्रॉल पावडर की बिक्री बढ़ी है. गरमी जितनी तेज होगी इसकी खपत और बढ़ेगी. इससे सिर्फ गरमी जनित बीमारियां ही ठीक नहीं होती, बल्कि यह बीमारियों से भी बचाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement