27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री को गृह रक्षकों ने भेजा फैक्स से पत्र

मुजफ्फरपुर. जिला समादेष्टा कार्यालय में रविवार को गृह रक्षकों ने दसवें दिन भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान गृह रक्षकों ने फिर से अपनी मांगा को दोहराया. साथ ही राज्य सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी लगाया. आम सभा […]

मुजफ्फरपुर. जिला समादेष्टा कार्यालय में रविवार को गृह रक्षकों ने दसवें दिन भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान गृह रक्षकों ने फिर से अपनी मांगा को दोहराया. साथ ही राज्य सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी लगाया. आम सभा में गृह रक्षकों ने निर्णय लिया कि अपनी मांगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जाये. इस बाबत गृह रक्षकों ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिया. जिसमें अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया. साथ ही उनसे मांग की कि कब से गृह रक्षकों की स्थित में बदलाव आयेगा. गृह रक्षक भुखमरी के शिकार हो रहे है. इधर, आम सभा में जिलाध्यक्ष के अलावा निरंजन ठाकुर, उदय शंकर सिंह, अखिलेश सिंह, केदार सहनी, रणवीर राय, महेश मांझी, कमल साह, अशोक गुप्त के अलावा सैकड़ों गृह रक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें