28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण हुई बीबीए व बीसीए की परीक्षा

संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमपीएस साइंस कॉलेज में शनिवार को मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि, पटना के छात्रों की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. इस दौरान शुक्रवार की घटना की किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. दोनों सीटिंग में छात्र समय पर आये और परीक्षा दिये. प्राचार्य डॉ शफीक आलम ने कहा कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमपीएस साइंस कॉलेज में शनिवार को मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि, पटना के छात्रों की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. इस दौरान शुक्रवार की घटना की किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. दोनों सीटिंग में छात्र समय पर आये और परीक्षा दिये. प्राचार्य डॉ शफीक आलम ने कहा कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. इस दौरान कुछ छात्रों ने आकर परीक्षा में व्यवधान डालने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये. कॉलेज के सहायक परीक्षा नियंत्रक अब्दुल बरकात ने बताया कि शनिवार को बीसीए पार्ट वन व पार्ट थर्ड तथा बीबीए पार्ट टू के छात्रों की परीक्षा हुई. मालूम हो कि शुक्रवार को परीक्षा में नकल की छूट नहीं मिलने पर छात्र आक्रोशित हो गये थे. उन्होंने उत्तर पुस्तिकाएं एवं प्रश्न पत्र फाड़ दिये और कॉलेज में हंगामा व तोड़फोड़ की थी. छात्रों को समझाने गये वीक्षकों को भी भला-बुरा कहा. कॉलेज गेट के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें