27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूरन छपरा में तीन दुकानों का टूटा ताला

– फोटो : माधव. 17 से 19चार दिनों में पांचवीं घटना- ब्रह्मपुरा पुलिस को चुनौती दे रहे चोर – तीनों दुकान से 12 हजार रुपये की संपत्ति चुरायीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. इसे व्यापारियों व दुकानदारों में दहशत है. पिछले चार दिनों में चोरों ने […]

– फोटो : माधव. 17 से 19चार दिनों में पांचवीं घटना- ब्रह्मपुरा पुलिस को चुनौती दे रहे चोर – तीनों दुकान से 12 हजार रुपये की संपत्ति चुरायीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. इसे व्यापारियों व दुकानदारों में दहशत है. पिछले चार दिनों में चोरों ने एक घर समेत पांच दुकानों का ताला व शटर तोड़ कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली है. इसे ब्रह्मपुरा पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खुल गयी है. हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि ब्रह्मपुरा पुलिस की रात्रि गश्ती पांच बजे सुबह तक होती है. इधर, सोमवार रात चोरों ने जूरन छपरा रोड नंबर तीन में दो दवा दुकान समेत तीन दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. तीनों मामलों में चारों ने शटर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लेकिन चोरों को मोटी रकम हाथ नहीं लग सकी. हर्ष फार्मा के मालिक मोहन कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से पांच हजार रुपये नगद चोरों के हाथ लगा है. वहीं, सदर थाना के पताही महम्मदपुर निवासी राजन कुमार ने बताया कि उनकी चश्मे की दुकान राजन आप्टिकल से गल्ला तोड़ कर चोरों ने सात हजार रुपये उड़ा लिये. तीसरे दुकान के मालिक अमिताभ चंद्र सुमन की दुकान में चोरों को कुछ भी हाथ नहीं लगा. यह दुकान छह माह से बंद थी. इस बाबत तीनों दुकानदारों ने ब्रह्मपुरा थाना में शिकायत की है. दिघरा रामपुर से बोलेरो की चोरीसदर थाना क्षेत्र के दिघरा रामपुर साह निवासी वैद्य नागेंद्र सिंह के पुत्र अवधेश सिंह की बोलेरो (बीआर31पी- 2510) चोरों ने उनके दरवाजे से चोरी कर ली. इस बाबत अवधेश ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें