मुजफ्फरपुर: बोचहां के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के झपहां रोड में स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर छापेमारी की गयी. सोमवार को छापेमारी टीम में दरभंगा व अहियापुर पुलिस के साथ आइओसी बरौनी के सहायक प्रबंधक संतोष कुमार भी मौजूद थे. टीम को सूचना थी कि अहियापुर व विशनपुर से लूटे गये टैंकर का डीजल इसी पंप पर बेचा गया है. छापेमारी के दौरान सहायक प्रबंधक ने पेट्रोल पंप के रिकार्ड की गहराई से जांच की. यहीं नहीं, पूर्व विधायक के पंप से सैंपल एकत्रित करने के साथ ही स्टॉक से मिलान भी किया गया.
बताया जाता है कि अगले एक-दो दिनों के अंदर आइओसी के रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, चार दिन पूर्व दरभंगा पुलिस ने ट्रक लूट कांड के मुख्य सरगना धना सेठ व उसके सहयोगी श्याम राम को हाजीपुर में गिरफ्तार किया था. दोनों ने खुलासा किया कि 2 अगस्त को दरभंगा स्थित विशुनपुर व 28 जून को अहियापुर फोरलेन पर लूटा गया टैंक र का डीजल झपहां रोड स्थित मुसाफिर ऑयल व महनार स्थित पंप पर खाली किया गया था.
डीजल खाली करने के बाद कुढनी के बलिया चौक पर टैंकर को लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान आने के बाद दरभंगा एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर बहादुरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पासवान विशुनपुर पुलिस के साथ सोमवार को अहियापुर थाने पहुंचे. पुलिस टीम के साथ आइओसी के अधिकारी भी मौजूद थे. दरभंगा पुलिस अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, दारोगा शशि रंजन प्रसाद व जंगो राम के साथ झपहां रोड स्थित पूर्व विधायक के पंप पर पहुंच गये. पुलिस टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. टीम ने पंप का स्टॉक रजिस्टर जब्त कर छानबीन शुरू कर दी. सहायक प्रबंधक ने बताया कि स्टॉक मिलान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.