Advertisement
शिक्षकों के वेतन के दुरुपयोग की जांच करेगी सीएजी
बीआरए विवि : मुख्य सूचना आयोग ने कहा, विवि में वेतन के पैसे का विचलन गंभीर मामला पटना/मुजफ्फरपुर : बाबा साहेब बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में शिक्षकों की वेतन राशि के दुरुपयोग और डायवर्ट करने की सूचना पर राज्य सूचना आयोग ने कड़ी फटकार लगायी है. सूचना आयोग ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश […]
बीआरए विवि : मुख्य सूचना आयोग ने कहा, विवि में वेतन के पैसे का विचलन गंभीर मामला
पटना/मुजफ्फरपुर : बाबा साहेब बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में शिक्षकों की वेतन राशि के दुरुपयोग और डायवर्ट करने की सूचना पर राज्य सूचना आयोग ने कड़ी फटकार लगायी है.
सूचना आयोग ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि वह विवि की 2012-13 में शिक्षकों के वेतन के लिए सरकार द्बारा जारी और उसे कालेजों को भेजे जाने के पूरे मामले की सीएजी से जांच कराने की कार्रवाई करें. मुख्य सूचना आयुक्त अशोक कुमार सिन्हा ने यह आदेश गुरुवार को जारी किया है.
आयोग के समक्ष बीआरए बिहार विवि के रामदयालु सिंह कालेज के शिक्षकों के वेतन मद में सात लाख रुपये कम भेजे जाने की शिकायत मिली थी. इस मामले में सूचना मांगे जाने पर खुलासा हुआ कि राज्य सरकार ने बीआरए बिहार विवि को रामदयालु सिंह कालेज के शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 02, 15,73,448 रुपये दिये गये थे. इसके बाद भी विवि प्रशासन ने कालेज को सात लाख रुपये कम 2,08,32,955 रुपये ही जारी किये गये. मुख्य सूचना आयुक्त ने अपने फैसले में विश्वविद्यालयों में वेतन राशि को डायवर्ट और दुरुपयोग को गंभीर मानते हुए व्यापक आडिट कराने की तल्ख टिप्पणी की है.
सूचना पदाधिकारी ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब
दूसरी ओर, कालेज के सूचना पदाधिकारी ने कहा कि करीब चार लाख रुपये वेतन मद में विवि प्रशासन से कम दिये गये.
इस पर मुख्य सूचना आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों सूचना पदाधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी और अगली सुनवाई के दिन 24 अप्रैल को पूरी सूचना के साथ आने को कहा. 24 अप्रैल को विवि के सूचना पदाधिकारी यह नहीं बता पाये कि शिक्षकों के वेतन मद में सरकार से कितनी राशि मांगी गयी थी और सरकार ने इसके लिए कितने पैसे दिये. इसी प्रकार कालेज के सूचना पदाधिकारी यह नहीं बता सके कि कालेज प्रशासन को वेतन मद में प्राप्त राशि का शिक्षकों के वेतन पर कितना खर्च किया गया.
आयोग ने उन्हें एक सप्ताह की और मोहलत दी.
सात मई को सुनवाई के दिन आयोग को मालूम हुआ कि विवि ने सात लाख रुपये रामदयालु सिंह कालेज को शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए कम दिये गये और यह रकम अपने पास रख ली गयी. विवि के सूचना पदाधिकारी ने आयोग के समक्ष कहा कि विवि प्रशासन ने रामदयालु सिंह कालेज के शिक्षकों के वेतन मद में सात लाख रुपये कम दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement