मनियारी: ?थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित मारकन के पास शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे अपराधियों ने एक ट्रक (आरजे 05 जीए 6860) को लूट लिया. साथ ही ट्रक के चालक व खलासी को नशे की सूई देकर एनएच के किनारे अज्ञात स्थान पर फेंक दिया.
शनिवार की सुबह होश आने पर चालक व खलासी ने मनियारी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, ट्रक पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से बाजरा लाद कर यूपी स्थित गाजियाबाद जिले के लिए निकला था.
इसी बीच रात दो बजे मारकन में डायवर्सन के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने पीछा कर ट्रक को घेर लिया. जहां ट्रक को लूट कर फरार हो गये. ट्रक चालक उप्र के मैनपुरी जिला निवासी सव्रेश कुमार व खलासी फरूखाबाद के सतराम ने पुलिस को बताया, अपराधियों ने उन्हें कब्जे में लेकर जबरन नशे की सूई दे दी. फिर उन्हें अज्ञात स्थान पर फेंक दिया. सुबह जब होश आया तो मनियारी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.