पूर्व विधायक ने इशारा करते हुए कहा कि तुम्हारी जमीन फुआ से लिखवा ली गयी है. मकान छोड़ दो या पचास लाख रुपये दे दो, नहीं तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जायेगी. उन्होंने एससी/एसटी केस में फंसाने की बात भी कही. शुक्रवार को फिर से पार्षद संजय पासवान ने दुकानदारों को दुकान खाली करने की धमकी दी, नहीं तो ताला मार देने की बात कही. सोनू का कहना है कि संजय अपराधी प्रवृत्ति का है. वह पूर्व में काजीमोहम्मदपुर थाना से जेल भी जा चुका है. नगर पुलिस का कहना है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर धारा 323, 341, 384, 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
मुन्ना शुक्ला सहित चार पर रंगदारी का केस
मुजफ्फरपुर: पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला सहित चार लोगों पर पर 50 लाख रंगदारी मांगने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गयी है. पुरानी धर्मशाला चौक निवासी सोनू कुमारने यह मामला दर्ज कराया है. प्रभारी थानेदार नसीम अहमद ने बताया कि एसआइ बीसी हांसदा को आइओ बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार पान […]
मुजफ्फरपुर: पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला सहित चार लोगों पर पर 50 लाख रंगदारी मांगने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गयी है. पुरानी धर्मशाला चौक निवासी सोनू कुमारने यह मामला दर्ज कराया है. प्रभारी थानेदार नसीम अहमद ने बताया कि एसआइ बीसी हांसदा को आइओ बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार पान मंडी गली में रहते हैं. उनका धर्मशाला चौक पर मकान है. मकान के आगे सात छोटी-छोटी दुकानें हैं. इसके किराये से उनके परिवार का भरण पोषण होता है. उसका कहना है कि नया टोला निवासी व वार्ड पार्षद संजय पासवान एक सप्ताह पूर्व उसके घर पर आकर बोले कि मुन्ना शुक्ला बुला रहे हैं. वहां गया तो मुन्ना शुक्ला के साथ पूर्व से जवाहर लाल रोड निवासी मधुसूदन पोद्दार व मोतीपुर निवासी विमल अग्रवाल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement