मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग के लुंज-पुंज आपूर्ति सिस्टम का खामियाजा सोमवार को उपभोक्ताओं को उठाना पड़ा. बारिश होने के साथ कई फीडरों में फॉल्ट आने से बिजली लोगों को ब्लैक आउट ङोलना पड़ा. जिले को 90 मेगावाट बिजली मिलने के बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण इलाका अंधकार में डूबा हुआ था.
भीखनपुर ग्रिड से मात्र 22 मेगावाट आपूर्ति हो रही थी, जबकि ग्रिड को 70 मेगावाट बिजली मिल रही थी. यही हाल एसकेएमसीएच ग्रिड का था. जीरोमाइल फीडर के दोपहर 12 से शाम चार बजे तक ब्रेक डाउन में फंसे रहने कारण बिजली की खपत नहीं हो पा रही थी. उधर, नया टोला व मोतीपुर फीडर भी दोपहर से शाम तक ब्रेक डाउन में ही फंसा हुआ था. देर रात तक फीडर के ट्रीप करने से बिजली की आवाजाही लगी हुई थी.
जजर्र सिस्टम का नतीजा
थोड़ी तेज हवा व बारिश में बिजली आपूर्ति बेपटरी होने का कारण जजर्र हो चुका आपूर्ति सिस्टम है. पुराने तार, जंफर व इंसूलेटर बारिश में टूटने गलने लगते हैं. लटके हुए तार हवा में टकरा कर आपूर्ति में बाधा खड़ा करते हैं. यह स्थिति काफी दिनों से है. इसके बावजूद विभाग सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने में अक्षम है. तार टूटने व पोल गिरने पर जोड़-तोड़ कर आपूर्ति चालू कर दी जाती है.