35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवनीश पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं

मुजफ्फरपुर: स्टार क्रिकेटर बनाने का सपना दिखा महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में बिहार ट्वेंटी-20 क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश नंदन प्रसाद पर पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया. शनिवार को नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराने पहुंची खिलाड़ियों को […]

मुजफ्फरपुर: स्टार क्रिकेटर बनाने का सपना दिखा महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में बिहार ट्वेंटी-20 क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश नंदन प्रसाद पर पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया. शनिवार को नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराने पहुंची खिलाड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन मिला था. इसके विपरीत पुलिस काम कर रही है. एफआइआर दर्ज हुए दो दिन बीत गये हैं, लेकिन पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करने की कोशिश तक नहीं की.

सिटी एसपी ने रविवार को ही पीड़ित खिलाड़ी व उसके मां-पिता का बयान दर्ज करने का निर्देश नगर थाना को दिया था, लेकिन पुलिस सोमवार की शाम तक बयान नहीं ले पायी थी. इससे महिला खिलाड़ियों का आक्रोश बढ़ रहा है. रविवार की रात इसके विरोध में खिलाड़ियों ने पंडित नेहरू स्टेडियम में तोड़फोड़ व नारेबाजी भी की. बावजूद जांच कर रहे अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं.

उठने लगे सवाल
पुलिस की धीमी जांच गति को देख खिलाड़ियों के मन में एक बार फिर सचिव अवनीश नंदन प्रसाद की पुरानी धमकियों वाली बातें उठने लगी है. एफआइआर में ही खिलाड़ियों ने दर्ज करायी थी कि अवनीश बार-बार कहता है कि उसकी पहुंच वरीय अधिकारियों तक है. कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. अब सवाल है कि क्या पुलिस के ऊपर किसी का दबाव है? यदि नहीं है तो इतने गंभीर मामले में क्यों चुप बैठी है. आज पूरा देश महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहा है, लेकिन मुजफ्फरपुर पुलिस सुरक्षा की बात तो दूर शिकायत के बाद भी कार्रवाई करना नहीं चाह रही है. इधर, अवनीश नंदन का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है.

बड़े नेताओं से भी हैं संबंध
अपनी बातों से किसी को विश्वास में लेने वाला अवनीश नंदन की पहुंच प्रशासनिक अधिकारियों तक ही नहीं है. जिले व राज्य के कई बड़े नेताओं से भी है. यही वजह है कि खेल के नाम पर गोरखधंधा व फर्जीवाड़ा करने के बाद भी वह बचता आ रहा है. उसके नजदीकियों का कहना है कि अवनीश के पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं, लेकिन ऊंची पहुंच के कारण वह हर बार बचता गया है. हालांकि, एसएसपी सौरभ कुमार का कहना है कि कानून सब के लिए बराबर है. अवनीश पर लगे आरोपों की जांच पुलिस कर रही है. जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें