35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल मीटर दे रहा झटका

मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग की ओर से लगाये गये डिजिटल मीटर ने लोगों की चैन छीन ली है. बिजली की रफ्तार से तेज दौड़ रहे मीटर के कारण हर महीने 50 से 100 यूनिट की दर से बढ़ रहे बिल से लोगों का घरेलू बजट गड़बड़ा गया है. आलम यह है कि बिल आते ही लोग […]

मुजफ्फरपुर: बिजली विभाग की ओर से लगाये गये डिजिटल मीटर ने लोगों की चैन छीन ली है. बिजली की रफ्तार से तेज दौड़ रहे मीटर के कारण हर महीने 50 से 100 यूनिट की दर से बढ़ रहे बिल से लोगों का घरेलू बजट गड़बड़ा गया है. आलम यह है कि बिल आते ही लोग आस पड़ोस के बिल से मिलान के लिए परेशान हो जाते हैं. डिजिटल मीटर वाले अधिकांश उपभोक्ताओं की यही स्थिति है. बिल को देख लोग चौंक रहे हैं. एक किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं को एक हजार रुपये तक बिल थमाया जा रहा है.

बिल में दोगुना-तिगुना वृद्धि

खपत सामान्य होने के बाद भी अचानक बिल में दोगुना व तिगुना वृद्धि से लोग हतप्रभ हैं. लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि खपत पहले जैसी ही है तो फिर बिल इतना अधिक क्यों आ रहा है. अभियंता का भी इस मामले में गोल-मटोल जवाब है. इनका कहना है कि मीटर में न्यूट्रल तार ठीक तरीके से नहीं लगाये जाने के कारण बिजली कटने के बाद भी डिजिटल मीटर चलता रहता है. इससे बिल उठता रहता है.

काफी तेजी से चलता है मीटर

मोतीझील पांडेय गली के उपभोक्ता शंकर पटेल इस बात को खारिज करते हैं. वह कहते हैं कि यह मीटर काफी तेजी से चलता है. ऐसा लगता है कि घर में एसी व कूलर चल रहा है.

बालूघाट निवासी नीतेश्वर सिंह का कहना है कि चार महीने पहले 100 से 150 यूनिट उठता था. जो अब बढ़कर तीन सौ यूनिट हो गया है. अहियापुर शेखपुर के प्रणव झा भी हर महीने बढ़ रहे यूनिट से परेशान हैं. पहले इन्हें अधिकतम बिल चार सौ रुपये आता था. अब यह बढ़ कर 1200 तक हो गया है.

कैसे बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें