17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात करोड़ खर्च के बाद भी शहर में अंधेरा

मुजफ्फरपुर : त में शहर की सड़कों पर पर्याप्त रोशनी रहे. लोग सुरक्षित सड़क पर निकल सकें. इसके लिए नगर निगम करोड़ों रुपये खर्च कर स्ट्रीट व हाइ मास्ट लाइट लगाने की योजना बना रहा है. अभी शहर में 1094 एलक्ष्डी व 600 सोडियम वैपर लाइट लगाने की कवायद की जा रही है. इसके लिए […]

मुजफ्फरपुर : त में शहर की सड़कों पर पर्याप्त रोशनी रहे. लोग सुरक्षित सड़क पर निकल सकें. इसके लिए नगर निगम करोड़ों रुपये खर्च कर स्ट्रीट व हाइ मास्ट लाइट लगाने की योजना बना रहा है. अभी शहर में 1094 एलक्ष्डी व 600 सोडियम वैपर लाइट लगाने की कवायद की जा रही है.
इसके लिए टेंडर निकालने के साथ एलक्ष्डी लाइट लगाने के लिए नगर विकास विभाग व वुडको को निगम पत्र लिखा गया है. लेकिन, इससे पहले करीब सात करोड़ रुपये खर्च कर शहर के चौक-चौराहा, गली-मोहल्ले व सड़कों पर 5446 स्ट्रीट व 22 हाइ मास्ट लाइट लगाये गये हैं, उनमें से 60 फीसदी लाइट खराब पड़े हैं.
इसकी संख्या में दिनों-दिन बढ़ रही है. इसके अलावा शहर के चौक-चौराहों पर लगाये गये 22 में से 15 हाइ मास्ट पूरी तरह से बंद हैं.
सात हाइ मास्ट जलते हैं, लेकिन इसमें लगाये गये कई लाइट बंद हैं. इसके कारण चौक-चौराहों पर पर्याप्त रोशनी नहीं है. बावजूद इसकी मरम्मत को लेकर निगम की ओर से कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है. इसके कारण शाम होते ही शहर की अधिकांश सड़कों पर अंधेरा कायम हो जाता है. इससे शहर में आपराधिक घटनाएं (छिनतई, लूटपाट व छेड़खानी) बढ़ गयी हैं.
रोज मिल रही हैं दस-पंद्रह शिकायतें
नगर निगम में शहर की साफ-सफाई व नाला उड़ाही से ज्यादा शिकायत स्ट्रीट व हाइ मास्ट लाइट को लेकर पहुंचती है. अभी औसतन दस-पंद्रह शिकायत निगम में रोज आ रही है.
इसमें शहर की मुख्य सड़कों से ज्यादा गली-मोहल्ले में लगे स्ट्रीट लाइट को लेकर है. लोग निगम में खुद से पहुंच कर शिकायत करने के साथ-साथ पार्षदों के माध्यम से भी अपनी समस्या से निगम प्रशासन को अवगत करा रहे हैं, लेकिन विभागीय कार्य के चक्कर में पांच लाइट भी रोज नहीं बन पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें