मुजफ्फरपुर: एक सप्ताह से बिजली व पानी की किल्लत से जूझ रहे बोचहां के सहिला रामपुर के ग्रामीणों ने एसकेएमसीएच पावर स्टेशन में जम कर हंगामा किया. लोगों की शिकायत थी कि एक सप्ताह पूर्व तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसकी जानकारी कनीय अभियंता व लाइनमैन को दी गयी, लेकिन तार जोड़ने के बदले विभाग के कर्मी टाल मटोल करते रहे.
अजय कुमार के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि लाइन खराब होने पर कोई सुनने को तैयार नहीं होता है. बिना पैसा दिये फ्यूज भी नहीं जोड़ा जाता है. जयमंगल शाही, अजय शाही, ध्रुव कुमार, संतोष साह, अरुण कुमार, पवन कुमार ने कहा कि बिजली बिल का वितरण तीन-चार महीने पर होता है. इससे लोगों को बिल भुगतान करने में परेशानी होती है.
राघवेंद्र राघव की शिकायत थी कि मीटर लगाने के बदले पैसे की मांग की जाती है. अरुण कुमार का कहना था कि नबंवर 2011 में 1600 में मीटर टेस्टिंग के लिए दिया था. अब तक मीटर नहीं लगाया गया है. इसके लिए अलग से एक हजार रुपये देने को कहा जा रहा है. बाद में कनीय अभियंता ने तार जोड़ने के लिए लाइन मैन को तुरंत भेजने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए.
डूबा रहा पश्चिमी इलाका
33 हजार लाइन में गड़बड़ी आने के कारण जिले का पश्चिमी इलाका 24 घंटे अंधकार में डूबा रहा. मोतीपुर फीडर के ब्रेक डाउन में चले जाने पर शुक्रवार शाम सात बजे से शनिवार शाम तक गुल रही. इसके कारण कांटी, साहेबगंज, केसरिया इलाके में बिजली पानी के संकट से लोगों को परेशान होना पड़ा.