35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा राजनीतिशास्त्र का रिजल्ट निकला अर्थशास्त्र का

बीआरए बिहार विवि में इन दिनों रोजाना परीक्षा में गड़बड़ियों का नया खुलासा हो रहा है. स्नातक पार्ट वन में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में समाजशास्त्र की जगह मनोविज्ञान का रिजल्ट जारी कर दिये जाने के खुलासे के साथ इसकी शुरुआत हुई. इसके बाद स्नातक पार्ट वन में कॉपियों की पहचान नहीं होने के कारण सैकड़ों […]

बीआरए बिहार विवि में इन दिनों रोजाना परीक्षा में गड़बड़ियों का नया खुलासा हो रहा है. स्नातक पार्ट वन में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में समाजशास्त्र की जगह मनोविज्ञान का रिजल्ट जारी कर दिये जाने के खुलासे के साथ इसकी शुरुआत हुई. इसके बाद स्नातक पार्ट वन में कॉपियों की पहचान नहीं होने के कारण सैकड़ों छात्रों को औसत मार्किग देने के फैसले व पीआरटी में बांग्ला विषय में सम अंक वाले वस्तुनिष्ठ प्रश्न में विषम अंक दिये जाने के निर्णय ने परीक्षा विभाग को सवालों के घेरे में ला दिया. फिलहाल यह सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार को भी परीक्षा विभाग की लापरवाही के दो नये मामले सामने आये..

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में वर्ष 2012 में हुए स्नातक पार्ट वन में गड़बड़ी के रोज नये खुलासे हो रहे हैं. नया मामला पंडित यमुना कारजी कॉलेज बगाही का है. कॉलेज के करीब तीन दर्जन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा किसी ओर विषय में दी थी, पर रिजल्ट किसी और विषय का निकला है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित राजनीतिशास्त्र व संगीत के परीक्षार्थी हैं. राजनीतिशास्त्र के छात्र-छात्राओं को जहां अर्थशास्त्र का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, वहीं संगीत की छात्राओं को गृह विज्ञान का. परीक्षार्थियों ने रिजल्ट में सुधार के लिए परीक्षा विभाग में आवेदन दिया है.

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा से पूर्व एजेंसी केंद्रीय भंडार की ओर से पंडित यमुना कारजी के तीन दर्जन छात्र-छात्राओं को जो एडमिट कार्ड जारी किया गया, उसमें गलत विषय अंकित कर दिया गया. छात्रों की शिकायत पर एजेंसी ने उसमें सुधार कर उन्हें दुबारा एडमिट कार्ड जारी किया. पर एजेंसी ने कंप्यूटर में दर्ज रिकॉर्ड में कोई सुधार नहीं किया. बाद में छात्राओं ने एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा दी. पर जब रिजल्ट जारी किया गया तो उनका गलत विषय में रिजल्ट जारी कर दिया गया. प्राचार्य डॉ पवन कुमार के अनुसार करीब तीन दर्जन छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में राजनीतिशास्त्र की जगह अर्थशास्त्र व संगीत की जगह गृहविज्ञान अंकित है.

यहां तक की टीआर में भी यही गलती है. अब विभाग की परेशानी है कि वह रिजल्ट में सुधार करे तो कैसे! कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें