मुजफ्फरपुर: आरपीएफ रेलवे एक्ट का उल्लंघन कर रेलवे लाइन व क्रॉसिंग को पार करने वाले यात्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को आरपीएफ ने जंकशन पर अभियान चला कर आधा दर्जन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये सभी यात्री जंकशन पर रेलवे लाइन को पार कर एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश कर रहे थे.
आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रमुख रेलवे गुमटी पर भी आरपीएफ जवानों की तैनाती की जायेगी, ताकि गुमटी गिरने के बाद भी मोटरसाइकिल व साइकिल से क्रॉस करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
चार घंटे लेट पहुंची संपर्क क्रांति
नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार को चार घंटा लेट से जंकशन पहुंची. इसके अलावा समस्तीपुर रक्सौल व हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के रास्ते रक्सौल जाने वाली अप एवं डाउन की सवारी गाड़ी भी एक घंटा तक लेट से चली. जबकि, बुधवार को सोनपुर मंडल के सहायक परिचालय प्रबंधक वाणिज्य नवीन कुमार ने जंकशन का निरीक्षण कर समय से ट्रेनों का परिचालन कराने को लेकर कई निर्देश दिये थे.