35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 10 बजे खुलेगी नो इंट्री

मुजफ्फरपुर: एसएसपी सौरभ कुमार ने बुधवार की शाम नगर थाने पर सभी शहरी थानाध्यक्षों की बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि शहर में अब रात 10 बजे के बाद भारी वाहन का प्रवेश होगा. यहीं नहीं, शहर में प्रवेश के आधा दर्जन से अधिक स्थलों को चिह्न्ति कर नो इंट्री के समय सीमा का […]

मुजफ्फरपुर: एसएसपी सौरभ कुमार ने बुधवार की शाम नगर थाने पर सभी शहरी थानाध्यक्षों की बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि शहर में अब रात 10 बजे के बाद भारी वाहन का प्रवेश होगा. यहीं नहीं, शहर में प्रवेश के आधा दर्जन से अधिक स्थलों को चिह्न्ति कर नो इंट्री के समय सीमा का बोर्ड लगाया जायेगा. वहीं शहर के अंदर वनवे किये मार्ग पर भी बोर्ड लगा कर शहरवासियों को जानकारी दी जायेगी. एसएसपी ने बताया कि शहर के रामदयाल ुनगर, कच्ची-पक्की, मिठनपुरा चौक, भगवानपुर चौक, चांदनी चौक, जीरोमाइल, सिंकदरपुर, लेप्रोसी मिशन के पास नो इंट्री का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं लोकल थानों को जिम्मेवारी दी गयी है कि सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन का प्रवेश शहर में नहीं हो.

अगर इन समय सीमा में गाड़ियों का प्रवेश होता है तो स्थानीय थाना के पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं एसडीओ को इस बाबत पत्र लिखा गया है. गुरुवार को अधिकारिक रूप से भी आदेश जारी कर दिया जायेगा. बैठक में सिटी एसपी डॉ कुमार ऐकले, नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष केके कुरैशी, मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल, सारजेंट मेजर बीके मिश्र, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, ब्रrापुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार,विवि थानाध्यक्ष राम बालक यादव, बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, सदर थाने के दारोगा राजेश कुमार व अहियापुर से आशुतोष कुमार उपस्थित थे.

रात में लिया जायजा
एसएसपी ने रात को शहर में भ्रमण कर चिह्न्ति किये जगहों का जायजा लिया. उनका कहना था कि मंगलवार को अखाड़ाघाट में हुई दुर्घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है. बुधवार की रात से ही नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें