मुजफ्फरपुर: जन्माष्टमी के मौके पर बुधवार की देर रात शहर के करीब दो दर्जन से अधिक परिवारों का घर रोशन हुआ. केजरीवाल अस्पताल में 20 व बथुआ नर्सिग होम में छह शिशुओं ने जन्म लिया. जिसमें 14 लड़के व 13 लड़कियां थे.
हालांकि, पिछले वर्ष की तरह कोई दंपती भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय के इंतजार में नहीं थे. केजरीवाल अस्पताल के प्रशासक बीबी गिरी व महिला रोग विश्ेाषज्ञ डॉ विजया भारद्वाज ने कहा कि आधी रात को कोई प्रसव के लिए नहीं है. आने वाली महिलाओं का प्रसव सामान्य तरीके से हो रहा है.