21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन पर डटे रहेंगे मनरेगा मजदूर

मुजफ्फरपुर: काम के बदले समय पर मजदूरी की मांग को लेकर कुढ़नी व सकरा के पुरुष व महिला मनरेगा मजदूरों का आंदोलन जारी है. कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रहने के बावजूद बुधवार को करीब दो सौ महिला व पुरुष समाहरणालय में धरने पर बैठे रहे. इनका कहना था कि वे सालों से मनरेगा में काम […]

मुजफ्फरपुर: काम के बदले समय पर मजदूरी की मांग को लेकर कुढ़नी व सकरा के पुरुष व महिला मनरेगा मजदूरों का आंदोलन जारी है. कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रहने के बावजूद बुधवार को करीब दो सौ महिला व पुरुष समाहरणालय में धरने पर बैठे रहे. इनका कहना था कि वे सालों से मनरेगा में काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ.

इसके लिए कई बार ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. धरना भी दिया, लेकिन मांगों को आज तक पूरा नहीं किया. सबसे ज्यादा समस्या कुढ़नी प्रखंड के मनियारी, रतनौली, सकरा के हरिशंकर पंचायत, रामपुर मनी पंचायत, अमरख आदि की है. बिहार मनरेगा वाच के संजय कुमार व रेखा देवी का कहना था कि रतनौली पंचायत के महंत मनियारी में श्मशान घाट में मिट्टी भराई का काम हुआ. इसका आज तक भुगतान नहीं किया गया. रतनौली पंचायत में ही मनरेगा भवन परिसर समेत कई सड़कों के निर्माण में मिट्टी भराई का काम

कराया गया. उसका भुगतान आज तक बाकी है. जबकि, मजदूरों की सूची मास्टर रोल में उपलब्ध है. आंदोलन कारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रशासन लिखित रूप में बकाया मजदूरी राशि का भुगतान करने का बात नहीं कहती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें