मुजफ्फरपुर. नामांकन में मनमानी को लेकर शिक्षा विभाग ने जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है. बीपीएल कोटे के तहत नामांकन नहीं लिये जाने की शिकायत के बाद डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने जीडी मदर स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा है. डीपीओ ने जवाब मांगा है कि आखिर किन कारणों से संबंधित अभिभावकों के बच्चों का नामांकन स्कूल में नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक शिकायत जीडी मदर स्कूल के बारे में मिल रही है. बताया गया कि जिलाधिकारी के समक्ष व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष की समीक्षा के दौरान सबसे अधिक अभिभावकों ने जीडी मदर स्कूल के बारे में शिकायत की. सुतापट्टी व बैंक रोड निवासी शंकर राय, अशोक महतो व अशोक कुमार ने जिलाधिकारी को आवेदन दे कर बताया है कि उक्त स्कूल आरटीइ अधिनियम का उल्लंघन कर रही है. डीपीओ ने बताया कि स्कूल के बारे में सीबीएसइ बोर्ड को भी लिखा जायेगा.मनमानी पर नकेल नहींडीएम के आदेश के बाद भी निजी स्कूलों की मनमानी नहीं रुक रही है. ऐसे में कक्षा- 8वीं तक के स्कूल को री-एडमिशन, विकास शुल्क सहित सात बिंदुओं पर रोक लगाने को लेकर सर्व शिक्षा अभियान की ओर से नोटिस भेजी जायेगी. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिन बिंदुओं पर निर्णय लिया गया था. उस निर्णय से स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
नामांकन पर मनमानी पर जीडी मदर से स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर. नामांकन में मनमानी को लेकर शिक्षा विभाग ने जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है. बीपीएल कोटे के तहत नामांकन नहीं लिये जाने की शिकायत के बाद डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने जीडी मदर स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा है. डीपीओ ने जवाब मांगा है कि आखिर किन कारणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement