मुजफ्फरपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की मुख्य शाखा रेडक्रॉस में इंटरनेशनल बैंकिंग (आइबी) में विदेशी मुद्रा का लेनदेन शुरू हो गया है. मंगलवार को शहर के एनआरआइ ग्राहक ने ऑस्ट्रेलियन डॉलर को रुपये में एक्सचेंज करवाया. कुछ अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे जमा कराये.
एक्सचेंज सिस्टम के बारे में मालूम चलने पर परिजनों को काफी खुशी हुई.
परिजनों ने बताया कि अब हमें पटना जाने की जरूरत नहीं है. यहीं से रुपये को विदेशी मुद्रा में एक्सचेंज करा कर भेज सकते हैं. कुछ अभिभावक एनआरआइ एकाउंट खोलने का फॉर्म भी लेकर लौटे. कुछ लोगों ने जर्मनी, जापान, यूके और यूएस के लिए रुपये भेजे.