19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि सुधार कानून गरीबों के साथ धोखा

फोटो ::: दीपक 37- किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए वामपंथी दलों का धरना- 15 अप्रैल से पुलिस हत्यारा गठजोड़ के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन की हुई घोषणा संवाददाता, मुजफ्फरपुरआजादी के 68 साल बाद भी सरकार भूमि सुधार कानून लागू नहीं कर पायी. यह गरीबों के प्रति सोची-समझी साजिश का परिणाम है. हदबंदी, […]

फोटो ::: दीपक 37- किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए वामपंथी दलों का धरना- 15 अप्रैल से पुलिस हत्यारा गठजोड़ के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन की हुई घोषणा संवाददाता, मुजफ्फरपुरआजादी के 68 साल बाद भी सरकार भूमि सुधार कानून लागू नहीं कर पायी. यह गरीबों के प्रति सोची-समझी साजिश का परिणाम है. हदबंदी, गैर मजरूआ, भूदान तथा बेनामी भूमि का अब तक वितरण नहीं हुआ. जो कुछ वितरण हुआ भी, उस पर परचाधारियों का कब्जा नहीं हो सका. ये बातें अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष रामवृक्ष राम ने कही. वे सोमवार को समाहरणालय परिसर में किसानों एवं मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए आहूत धरना सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी घोषणा के बावजूद भूमिहीनों को बसने के लिए पांच-पांच डिसमिल जमीन देने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. सीपीआइएमएल न्यू डेमोक्रेसी के जिला सचिव रूदल कुमार ने कहा कि चौसीमा के मुखिया को सकरा थाना गिरफ्तार कर जेल भेजने के बजाय संरक्षण दे रही है. पुलिस उसे पटना तक स्कॉट कर ले जाती है. उन्होंने पुलिस हत्यारा गठजोड़ के खिलाफ आगामी 15 अप्रैल से अनिश्चितकालीन अनशन किये जाने की घोषणा भी की. सभा को एआइकेएमएस के जिला सचिव इलियास, जिला कमेटी सदस्य राजू साह, मुशहरी कमेटी सदस्य जगलाल चौधरी, कुढ़नी कमेटी सदस्य राजेश कुमार, सरोज कुमार साह, प्रगतिशील महिला संगठन की अमृता झा, रीता देवी के अलावा कामेश्वर मिश्र, प्रमोद कुमार चौधरी, मनोज कुमार मिश्र आदि ने अपने-अपने विचार रखे. अध्यक्षता गौरीशंकर साह ने किया. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल 13 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें