– मामला नवरुणा के अपहरण के बाद हत्या का – नये आइओ ने नवरुणा के परिजनों से बढ़ाया संपर्क- आइओ बदलने से मामले में शामिल लोगों की बढ़ी बेचैनी संवाददाता, मुजफ्फरपुरनवरुणा हत्याकांड की तेरह माह से जांच कर आइओ आरपी पांडेय के ऐच्छिक अवकाश के बाद बनाये गये नये आइओ रौनक कुमार नवरुणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती से लगातार संपर्क में बने हैं. गुरुवार को आइओ खुद अतुल्य चक्रवर्ती से जवाहरलाल रोड स्थित उनके आवास पर एसपी राजीव रंजन के साथ मिलने आये थे. शुक्रवार को रौनक ने मोबाइल पर फोन कर हाल-समाचार जाना. इसके बाद अतुल्य चक्रवर्ती को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेंगे. रौनक ने अतुल्य चक्रवर्ती व उनके पत्नी मैत्री चक्रवर्ती के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. उन्हें आश्वास्त कराया कि अब जांच में अधिक विलंब नहीं लगेगा. जांच रिपोर्ट तैयार है. सीबीआइ के निदेशक के फैसला का इंतजार है. जैसे ही आदेश मिलता है कि तुरंत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया जायेगा. इधर, नये आइओ के केस का चार्ज लेने के बाद इस मामले में जिन लोगों से पूछताछ हो चुकी है. उनकी बेचैनी एक बार फिर बढ़ गयी है. क्योंकि, उन लोगों को चिंता सताने लगी है कि कहीं दोबारा फिर से नये आइओ उनसे इस मामले में पूछताछ तो नहीं कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
जांच पूरी, सीबीआइ निदेशक के फैसला का है इंतजार
– मामला नवरुणा के अपहरण के बाद हत्या का – नये आइओ ने नवरुणा के परिजनों से बढ़ाया संपर्क- आइओ बदलने से मामले में शामिल लोगों की बढ़ी बेचैनी संवाददाता, मुजफ्फरपुरनवरुणा हत्याकांड की तेरह माह से जांच कर आइओ आरपी पांडेय के ऐच्छिक अवकाश के बाद बनाये गये नये आइओ रौनक कुमार नवरुणा के पिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement