बोचहां: उत्क्रमित मवि ककड़ाचक में शुक्रवार को स्कूल के बेंच पर ईल बातें लिखने से आक्रोशित एक छात्र के परिजनों ने तीन छात्रों की पिटाई कर दी. पिटाई से गुस्साये छात्रों व उनके अभिभावकों ने बोचहां ओवरब्रिज के समीप एनएच 57 को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार, विद्यालय के बेंच पर सातवीं कक्षा के कुछ छात्रों ने अपने सहपाठी छात्र के बारे में ईल बातें लिख दी थी. छात्र ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. इससे गुस्साये लड़की के चाचा ने छात्र ललन कुमार, सोनू कुमार व सूरज कुमार की पिटाई कर दी. छात्रों ने इसकी शिकायत विद्यालय के प्रभारी प्रमोद राणा से की. इसके बाद छात्र व उनके अभिभावक शिकायत लेकर बोचहां थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा कर वापस कर दिया.
इसके बाद छात्र बीइओ कार्यालय पहुंचे व एनएच-57 को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनरुद्ध प्रसाद ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. घायल छात्रों का पीएचसी में कराया गया. इस मामले में विद्यालय प्रभारी प्रमोद राणा ने बोचहां थाने में आवेदन दिया गया है. साथ ही लड़की के परिजनों ने भी आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.