मुजफ्फरपुर: प्रेमी के प्यार में दीवानी नाबालिग लड़की शुक्रवार को जंकशन से पकड़ी गयी है. तुर्की छाजन की रहने वाली चंदा कुमारी (काल्पनिक नाम) पड़ोस के ही दिल्ली में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी. हालांकि, जीआरपी ने उसे पकड़ कर पूछताछ के बाद चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है. बाद में उसके परजिनों को इसकी जानकारी दे दी गयी.
लड़की शुक्रवार को सप्तक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए टिकट खरीदने यूटीएस काउंटर पर पहुंची. उसके पास टिकट के दाम से पांच रुपये कम था. उसने काउंटर पर तैनात कर्मचारी से ही शेष राशि अपने पॉकेट से लगा टिकट देने का आग्रह किया. कर्मी ने उससे दिल्ली जाने का कारण पूछा. इस पर वह चुप हो गयी.
कर्मचारी ने जब दबाव बनाया तो उसने प्रेमी से मिलने दिल्ली जाने की बात कही. इसी बीच, डय़ूटी पर तैनात महिला सिपाही ने बच्ची के समीप पहुंच पूछताछ शुरू की, तब लड़की रोने लगी. इसके बाद सिपाही उसे हिरासत में लेकर जीआरपी थाना ले आयी. लड़की के पास पहचान के लिए कोई कागजात नहीं बरामद हुआ. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर इसकी जानकारी उसके परिजनों को दे दी है.