मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल पार्ट थर्ड के प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 29 अगस्त से तीन सितंबर तक आयोजित होगी.
इसके लिए मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी जिले के 20 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एलएस, डॉ जगन्नाथ मिश्र, डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज, एसआरकेजी(सीतामढ़ी), एलएनडी (मोतिहारी), आरएलएसवाइ (बेतिया), केसीटी (रक्सौल), नीतीश्वर कॉलेज, एमएसकेबी, एलएन कॉलेज (भगवानपुर), एसएलके (सीतामढ़ी), आरएसएस महला कॉलेज (सीतामढ़ी), एमजेके कॉलेज (बेतिया) व एसएनएस कॉलेज (मुजफ्फरपुर) में उसी कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं आरडीएस कॉलेज में आरडीएस व एसएनएस मोतिहारी (सिर्फ आइएफएएफ) का, एमडीडीएम में एमडीडीएम, एमजेके बेतिया (सिर्फ सीएनडी) व आरबीबीएम (सिर्फ सीएनडी) का, एमएस कॉलेज मोतिहारी में एमएस कॉलेज व एसकेएसडब्लू का, आरएन कॉलेज हाजीपुर में आरएन व एबीएस लालगंज का, एसएनएस मोतिहारी में एसएनएस व जेएलएनएम घोड़ासहान का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
केसीटीसी कॉलेज रक्सौल, एमजेके कॉलेज बेतिया, एसएनएस कॉलेज मोतिहारी, आरएलएसवाइ कॉलेज बेतिया, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, एमएस कॉलेज मोतिहारी, आरएसएस महिला कॉलेज सीतामढ़ी, एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी, एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी, एलएन कॉलेज भगवानपुर व आरएन कॉलेज हाजीपुर परीक्षा केंद्र पर 29 व 30 अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी.
एसएनएस कॉलेज मुजफ्फरपुर व नीतीश्वर कॉलेज मुजफ्फरपुर केंद्र पर दो सितंबर को, एमएसकेबी में तीन सितंबर को व एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, डॉ जेएम कॉलेज मुजफ्फरपुर, एमडीडीएम कॉलेज, एमपीएस साइंस कॉलेज व डॉ आरएमएलएस कॉलेज में दो व तीन सितंबर को परीक्षा आयोजित होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने दी.