मुजफ्फरपुर: बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को अब काउंटर पर घंटों प्रतीक्षा नहीं करना पड़ेगा. बिल वसूली के लिए मोबाइल वैन अब लोगों के घर आयेगा. इस नयी योजना की शुरुआत सितंबर महीने से होगी.
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल ने विद्युत अधीक्षण अभियंता को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये हैं. इसमें बताया गया है कि उपभोक्ताओं से शिकायत मिल रही है कि कलेक्शन काउंटर के दूर होने से बिल जमा करने में परेशानी हो रही है. बिल जमा नहीं होने की स्थिति में राजस्व की वसूली लक्ष्य के अनुसार नहीं हो पाता है. फिलहाल मोबाइल सेवा दरभंगा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा व सुपौल में लागू किया गया है.
ऐसे कलेक्ट होगा बिल
मोबाइल वैन पर कनीय लिपिक, पत्रचार लिपिक व अन्य प्रशिक्षित कर्मियों को लगाया जायेगा. यह डोर टू डोर जाकर बिल जमा करेंगे. जमा राशि उसी दिन बैंक में जमा कर दिया जायेगा. वाहन सहायक विद्युत अभियंता के नियंत्रण में चलेगा एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता इसके परिचालन की निगरानी करेंगे. वैन के साथ सुरक्षा कर्मी को भी तैनात किया जायेगा.