24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त कार्यालय में हो रहे शौचालय निर्माण पर लगी रोक

मुजफ्फरपुर: संयुक्त भवन के निरीक्षण के दौरान बुधवार को आयुक्त अतुल प्रसाद ने शौचालय निर्माण पर रोक लगा दिया है. आयुक्त ने संयुक्त भवन में आरइओ कार्यालय के पास अवैध तरीके से बन रहे शौचालय निर्माण को देखा और वहां मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की. दो दिन पूर्व शौचालय निर्माण को लेकर प्रभात खबर ने […]

मुजफ्फरपुर: संयुक्त भवन के निरीक्षण के दौरान बुधवार को आयुक्त अतुल प्रसाद ने शौचालय निर्माण पर रोक लगा दिया है. आयुक्त ने संयुक्त भवन में आरइओ कार्यालय के पास अवैध तरीके से बन रहे शौचालय निर्माण को देखा और वहां मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की.

दो दिन पूर्व शौचालय निर्माण को लेकर प्रभात खबर ने सवाल उठाया था. निरीक्षण के दौरान भवन परिसर में गंदगी के भरमार पर आयुक्त ने अधिकारियों को फटकार भी लगायी. उन्होंने 28 नंबर बंद पड़े कमरे को देखा जो अंदर से पूरा कबाड़ था और महीनों से उसमें ताला बंद था. वे गंडक क्षेत्र विकास अभिकरण कार्यालय भी गये जहां अधिकारियों से पूछा कि रंग-रोगन होता है या नहीं. पीएचइडी कार्यालय में बैठे कर्मियों से कार्यालय की जजर्र व्यवस्था पर पूछताछ की.

आयुक्त संयुक्त भवन स्थित मिट्टी जांच घर भी पहुंचे और वहां के काम के बारे में जाना. जब आयुक्त गाडा कार्यालय की ओर पहुंचे तो कहा कि यहां सफाई है. एक ही भवन के एक हिस्से व दूसरे हिस्से में साफ-सफाई में बहुत फर्क है. आयुक्त ने बंद पड़े कार्यालयों की पूरी रिपोर्ट मांगी है. निरीक्षण के दौरान आयुक्त के सचिव मीनेंद्र कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्रीनिवास सिंह मौजूद थे.
रेल एसपी कार्यालय पहुंचे
भवन का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त रेल एसपी कार्यालय पहुंचे जहां बरामदे का रास्ता बंद था. इसके बाद रेल एसपी से बातचीत की. इसके बाद वह व्यवहार न्यायालय होते हुए वापस अपने कार्यालय की ओर लौट गये. दोपहर करीब एक से दो बजे तक एक घंटा तक आयुक्त संयुक्त भवन का ऊपर से नीचे तक किया निरीक्षण. इस दौरान टंकी से ओवर फ्लो होकर गिरते पानी और परिसर के भीतरी कैंपस में जल जमाव पर अधिकारियों से पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें