मुजफ्फरपुर: आठ सितंबर को पटना में आयोजित भाजपा की हुंकार रैली की तैयारी में भाजपा की टीम जुट गयी है. मंगलवार को रैली को सफल बनाने के लिए छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के सभागार में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई ,जिसमें जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों के साथ मंच व मोरचा के प्रभारी शामिल हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि रैली में जिला की भागीदारी ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क चलाया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता मेहनत व ईमानदारी से रैली को सफल बनाने के लिए काम करेंगे.
क्षेत्रीय प्रभारी सह विधायक विनय कुमार सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालय पर बाढ़- सूखाड़ के लिए के विषय पर धरना दिया जायेगा. वही 31 अगस्त को जिला मुख्यालय पर भंडाफोड़ दिवस मनाया जायेगा. विधायक वीणा देवी ने कहा कि इस मिशन में महिलाओं की अहम भूमिका होगी. मुजफ्फरपुर में आयोजित विश्वासघात सभा राष्ट्रीय व प्रांतिय नेता भी शिरकत करेगें.
बैठक को पालीगंज विधायक उषा विधार्थी ने भी संबोधित किया. मौके पर मुख्य रुप से भाजयमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, गणोश प्रसाद सिंह, तेजनरायण शमा, नीलेश वर्मा, अंजू रानी, ओम प्रकाश, विजय सिंह, राम निवास सिंह, प्रभात कुमार, अनल झा, सहित 21 मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे. संचालन रंजन साहूव धन्यवाद ज्ञापन मुकेश शर्मा ने किया.