मुजफ्फरपुर: जिले में मतदान केंद्र की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजे गये प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है. इस तरह जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2565 से बढ़ कर 2442 हो गयी है. 13 जुलाई को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद बूथ बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था. बूथ का निर्धारण जिले में बढ़े मतदाता संख्या के आधार पर किया गया है.
जिले में कुल मतदाता की संख्या 26 लाख के ऊपर है. मतदान केंद्र के निर्धारण का मानक 1600 मतदाता प्रति बूथ रखा गया है. इससे अधिक वोटर होने पर मतदान केंद्र की संख्या में वृद्धि की जाती है.
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दो सितंबर से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा. प्रारूप प्रकाशन के बाद अक्तूबर तक नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलेगी. सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी 2014 को किया जायेगा.