21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य के नाम पर फर्जीवाड़ा

विनय मुजफ्फरपुर : ब्लड शुगर व लिपिक प्रोफाइल की जांच के नाम पर एक ग्रुप शहर के घरों में प्रवेश कर रहा है. जांच से एक दिन पहले वह कुछ घरों में जाकर लोगों को समझाता है. अगले दिन भार नापने का यंत्र, लैपटॉप व ब्लड शुगर जांच मशीन लेकर घर पर पहुंचता है. घर […]

विनय
मुजफ्फरपुर : ब्लड शुगर व लिपिक प्रोफाइल की जांच के नाम पर एक ग्रुप शहर के घरों में प्रवेश कर रहा है. जांच से एक दिन पहले वह कुछ घरों में जाकर लोगों को समझाता है. अगले दिन भार नापने का यंत्र, लैपटॉप व ब्लड शुगर जांच मशीन लेकर घर पर पहुंचता है. घर के अंदर उपकरणों को रख वह जांच के लिए घर के हर सदस्य का ब्लड सैंपल लेता है.
घर के लोगों का नाम, पता व्यवसाय व फोन नंबर लेता है. किस मुहल्ले के किस घर में जाना है, इसके लिए उसकी प्लानिंग पहले से होती है. बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर प्रभात खबर ने इस्लामपुर जाकर ग्रुप के लोगों से जानकारी ली.
पूछने पर कहा गया कि यह स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रल टीम है. सरकार ब्लड शुगर व मोटापे का सव्रे करा रहा है. जब सरकार की ओर से जारी पत्र मांगा गया, तो उन लोगों ने कहा कि वे लोग लखनऊ के किंग जार्ज हॉस्पिटल से आये हैं. वे लोग उस अस्पताल का पत्र भी नहीं दिखा सके. ग्रुप के पास जांच के लिए डीएम या स्वाथ्य विभाग का अधिकृत पत्र भी नहीं था. मांगने पर वे लोग अपना परिचय पत्र भी नहीं दिखा सके.
टीम का नेतृत्व करने वाले सदस्य ने अपना नाम शिव सिंह राजपूत व खुद को लैब तकनीशियन बताया. इस बाबत सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सेंट्रल व किंग जॉर्ज हॉस्पिटल की टीम शहर में नहीं है. जांच की ऐसी सरकारी योजना भी नहीं है.
एक हजार का जांच हम फ्री करेंगे
ग्रुप में शामिल सदस्य लोगों से कहते हैं कि घबराइये नहीं, हम सेंट्रल टीम से हैं, एक हजार की जांच फ्री करेंगे. मीठी-मीठी बातों से लोगों को लुभा कर घर में प्रवेश करते हैं. जांच के लिए वह लोगों से कोई शुल्क नहीं लेते. इसलिए घर के लोग भी जांच कराने के लिए तैयार हो जाते हैं. एक व्यक्ति भार मशीन के पास खड़ा रहता है, दूसरा ब्लड लेता है व तीसरा लैपटॉप पर लोगों का वजन देखता है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिवार के लोगों का पूरा विवरण लेकर निकल जाता है. बुधवार को भी उसने मो रियाज, मो इरफान सहित कई घरों में जाकर जांच की.
इस्लामपुर के कई घरों में की जांच
ग्रुप ने गुरुवार को इस्लामपुर के वार्ड नं.23 के कई घरों में जांच की. खुद को शिव सिंह बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि आज यहां जांच पूरी हो जायेगी. उसके बाद हमलोग वार्ड नं.19 में जायेंगे. लोगों की जांच के कारण के बारे में वह कुछ नहीं बता सका. उसका कहना था कि वे लोग सव्रे के लिए आये हैं. मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में भी जाना है. यहां का काम पूरा कर जल्दी लौट जायेंगे.
वजर्न
स्वास्थ्य विभाग की अनुमति पत्र के बाद ही लोग अनजान व्यक्ति से स्वास्थ्य जांच करायें. जिनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं हो, उनसे किसी प्रकार की जांच नहीं करायें व उन्हें घर में भी प्रवेश नहीं करने दें. इससे होने वाली परेशानियों के लिए स्वास्थ्य विभाग जिम्मेवार नहीं होगा.
डॉ ज्ञान भूषण, सिविल सजर्न

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें