24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों को दें न्यूनतम मजदूरी : उप श्रमायुक्त

संवाददाता, मुजफ्फरपुरएयरसेल मोबाइल टावर यूनियन के सदस्यों की बुधवार को उप श्रमायुक्त सुजीत कुमार राय की अध्यक्षता में प्रबंधन के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई. इसमें उप श्रमायुक्त ने प्रबंधन से कहा कि वह मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दे. इसके साथ उनके हक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये. उप श्रमायुक्त के आदेश पर प्रबंधन के […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुरएयरसेल मोबाइल टावर यूनियन के सदस्यों की बुधवार को उप श्रमायुक्त सुजीत कुमार राय की अध्यक्षता में प्रबंधन के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई. इसमें उप श्रमायुक्त ने प्रबंधन से कहा कि वह मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दे. इसके साथ उनके हक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये. उप श्रमायुक्त के आदेश पर प्रबंधन के अधिकारियों ने 16 अप्रैल तक का समय लिया है. वहीं यूनियन के अध्यक्ष कुमोद कुमार ने जिले में जीआइएल व जीपीएल कंपनी की वेंडर कंपनी एंजिल्स व पैंथर के तहत 84 गार्ड काम करते हैं. इनकी ड्यूटी 16 घंटे की होती है लेकिन वेतन 2400 रुपये महीना मिलता है. इसको लेकर उन्होंने श्रम विभाग में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कंपनी ने न्यूनतम मजदूरी को लेकर समय लिया था. वार्ता के दौरान जीआइएल, जीपीएल कंपनी के जीएम, वेंडर कंपनी एंजिल्स व पैंथर कंपनी के अधिकारी, यूनियन सचिव अमरेंद्र कुमार सचिव, राजेश कुमार सहित यूनियन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें