फोटो है..- पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से हुई परीक्षा- केंद्रों पर नहीं हुआ धारा-144 का सख्ती से पालन – सुबह से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे छात्र व अभिभावकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को 45 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन दोनों पालियों में किसी भी छात्र को निष्कासित नहीं किया गया. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि पहले दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई. सुबह सात बजे सभी दंडाधिकारी प्रश्न पत्र के लिए ट्रेजरी पहुंच गये थे. ऐसे में सभी केंद्रों पर निर्धारित समय पर प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया गया. हालांकि धारा-144 के नियम का पालन नहीं हो सका. परीक्षा के दौरान शहर के अधिकांश केंद्र के गेट के पास लोगों की भीड़ जमी थी. हालांकि पुलिस बल के हटाने पर लोग गेट छोड़ कर चले जाते थे, लेकिन कुछ ही देर में फिर वापस गेट पर जमा हो जाते थे. परीक्षा के दौरान डीइओ ने डीएन हाइस्कूल, जिला स्कूल, महिला शिल्प कला भवन स्कूल, आबेदा स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. परीक्षा के पहले दिन सुबह साढ़े सात बजे से ही केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को लेकर उनके अभिभावक पहुंचने लगे थे. इस कारण सुबह से ही केंद्रों के बाहर छात्रों की भीड़ जमा हो गयी. डीइओ फोन पर पल-पल का जायजा लेते रहे.
Advertisement
कड़ी सुरक्षा में मैट्रिक परीक्षा शुरू
फोटो है..- पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से हुई परीक्षा- केंद्रों पर नहीं हुआ धारा-144 का सख्ती से पालन – सुबह से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे छात्र व अभिभावकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को 45 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन दोनों पालियों में किसी भी छात्र को निष्कासित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement