मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज स्थित एक जूस दुकान पर रविवार को डय़ूक हॉस्टल के छात्र व मझौलिया के दो युवक आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच मारपीट हुई. पुलिस के पहुंचने के पूर्व सभी आरोपित छात्र फरार हो गये. इस संबंध में विवि थाना में पीड़ित युवक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, एलएस कॉलेज के अंदर जूस की दुकान पर रविवार को मझौलिया निवासी नसीम अपने दोस्त के पास जूस पीने गया था. वहां पर पूर्व से डय़ूक हॉस्टल के छात्र खड़े थे. बाइक हटाने के विवाद में हॉस्टल के छात्रों ने नसीम व उसके दोस्त की पिटाई कर दी. नसीम ने फोन कर अपने दोस्तों को बुलाया, लेकिन सभी छात्र फरार हो चुके थे.
उसने विवि थानाध्यक्ष राम बालक यादव को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष व काजीमोहम्मदपुर थाना के दारोगा उपेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम पूरे प्रकरण की जांच करने हॉस्टल पहुंची. लेकिन एक भी आरोपित छात्र हॉस्टल में मौजूद नहीं था. थानाध्यक्ष का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.