फोटो :: दीपक- एलएस कॉलेज में ‘हिग्स बोसोन व कंप्यूटरीकृत चुनौतियां’ पर व्याख्यान- साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स के वैज्ञानिक ने कहा, चिकित्सा क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा गॉड पार्टिकलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरगॉड पार्टिकल विज्ञान की एक ऐसी खोज है, जिससे संपूर्ण मानव जाति का विकास होगा. कारण यह पार्टिकल नयी टेक्नोलॉजी, नये मैटेरियल व प्रकृति के रहस्यमय बिंदुओं को स्पष्ट रू प से समझा जा सकता है. ये बातें साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स, कोलकाता के वरीय वैज्ञानिक प्रो मनोज शरण ने कहीं. वे सोमवार को एलएस कॉलेज में भौतिकी व बीसीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे. विषय था, हिग्स बोसोन व कंप्यूटरीकृत चुनौतियां. प्रो मनोज ने कहा, गॉड पार्टिकल की मदद से बहुत सारी थेरापी को विकसित किया जा सकता है. यह चिकित्सा क्षेत्र के लिए भी वरदान साबित होगा. यह जीवन के रहस्यों को भी सुलझाने में काफी मददगार साबित होगा. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने की. मौके पर संयोजक डॉ संगम कुमार, डॉ रणधीर कुमार, डॉ बीएस झा, सुजीत कुमार, शमशीर अली, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Advertisement
गॉड पार्टिकिल से सुलझेगा जीवन का रहस्य : प्रो मनोज शरण
फोटो :: दीपक- एलएस कॉलेज में ‘हिग्स बोसोन व कंप्यूटरीकृत चुनौतियां’ पर व्याख्यान- साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स के वैज्ञानिक ने कहा, चिकित्सा क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा गॉड पार्टिकलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरगॉड पार्टिकल विज्ञान की एक ऐसी खोज है, जिससे संपूर्ण मानव जाति का विकास होगा. कारण यह पार्टिकल नयी टेक्नोलॉजी, नये मैटेरियल व प्रकृति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement