Advertisement
डेढ़ किमी तक फैला खून, वारदात का पता नहीं
मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज टू के बाउंड्री से सटे लाल बाबू तिवारी के गेहूं के खेत में रविवार की सुबह काफी मात्र में खून मिलने से सनसनी फैल गयी. आसपास के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील सहित श्वान दस्ते की टीम ने छानबीन […]
मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज टू के बाउंड्री से सटे लाल बाबू तिवारी के गेहूं के खेत में रविवार की सुबह काफी मात्र में खून मिलने से सनसनी फैल गयी. आसपास के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये. सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील सहित श्वान दस्ते की टीम ने छानबीन की. मौके से एफएसएल टीम ने खून के नमूने सहित अन्य सामान को जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार, फेस टू में बाउंड्री तोड़ कर लाल बाबू तिवारी के खेत होकर धीरन छपरा गांव में आने-जाने का रास्ता बना हुआ है. बेला थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को सूचना मिली कि गेहूं के खेत में काफी मात्र में कई जगह खून बिखरा पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंच गये. एसएसपी के निर्देश पर मिठनपुरा इंस्पेक्टर किरण कुमार व थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच गये. गेहूं का कुछ पौधा टूट कर गिरा पड़ा था. जमीन पर खून के कई जगह धब्बे पड़े थे. साथ ही हेयर क्लिप का अगला भाग व ताबीज नुमा चीज पड़ी थी.
आसपास के छानबीन से पता चला कि बाउंड्री से सटे सड़क पर भी खून बिखरा पड़ा था. सिटी एसपी ने बताया कि सड़क पर लगभग डेढ़ किमी तक खून के निशान मिले है. नारायणपुर के बॉर्डर पर कान्हा चौक तक खून के निशान मिले है. आसपास के थानों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी की हत्या या दुष्कर्म का प्रयास किया गया होगा. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा. आसपास के जिलों से भी संपर्क कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement