17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 प्रतिशत महिलाएं कैंसर को होती है शिकार : डॉ ज्योति

फोटो :: दीपक 8- एमडीडीएम कॉलेज के ‘पहल’ कार्यक्रम में छात्राओं को कर रही थी संबोधित संवाददाता, मुजफ्फरपुरगंदगी का सबसे अधिक असर महिलाओं पर होता है. घर के दैनिक कार्यों के दौरान वह इस ओर ध्यान नहीं दे पाती. इसके कारण वह संक्रमण का अधिक शिकार होती है, जो कई तरह बीमारियों का कारण बन […]

फोटो :: दीपक 8- एमडीडीएम कॉलेज के ‘पहल’ कार्यक्रम में छात्राओं को कर रही थी संबोधित संवाददाता, मुजफ्फरपुरगंदगी का सबसे अधिक असर महिलाओं पर होता है. घर के दैनिक कार्यों के दौरान वह इस ओर ध्यान नहीं दे पाती. इसके कारण वह संक्रमण का अधिक शिकार होती है, जो कई तरह बीमारियों का कारण बन जाता है. देश में 26 प्रतिशत महिलाएं साफ-सफाई की अनदेखी के कारण कैंसर जैसी घात बीमारी से ग्रसित होकर काल का ग्रास बनती है. ऐसे में महिलाओं को स्वच्छता पर अधिक ध्यान देना चाहिए. यह बातें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति ने कही. वह शनिवार को एमडीडीएम कॉलेज में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘पहल’ को संबोधित कर रही थी. स्त्री जनित रोगों पर चर्चा करते हुए उन्होंने मासिक धर्म , मेनापाउज, स्तनपान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बंगलुरु की एजेंसी हैप्पी नैप्पी सेनेटरी के आरएसएम संदीप लाल ने छात्राओं को भोजन, पानी व वातावरण के स्वच्छ रहने के फायदे बताये. साथ ही उन्हें उनके व्यस्त दिनचर्या में स्वच्छता के टिप्स भी दिये. मासिक धर्म के विभिन्न परिस्थितियों व उसमें बरती जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ ममता रानी, मंच संचालन डॉ शीला सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलम कुमारी ने की. मौके पर अतुल रंजन, शशि शेखर, डॉ कुसुम कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें