Advertisement
दो साल में नहीं बनी 26 करोड़ की सड़क
मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर से दीघरा जानेवाली सड़क का काम दो साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है. अभी ये सड़क 30 फीसदी भी नहीं बनी है, लेकिन ठेकेदार को विभाग की ओर से 35 फीसदी राशि का भुगतान कर दिया गया है. सड़क के साथ नाले का भी निर्माण होना है, लेकिन अभी इसका […]
मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर से दीघरा जानेवाली सड़क का काम दो साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है. अभी ये सड़क 30 फीसदी भी नहीं बनी है, लेकिन ठेकेदार को विभाग की ओर से 35 फीसदी राशि का भुगतान कर दिया गया है. सड़क के साथ नाले का भी निर्माण होना है, लेकिन अभी इसका भी काम नहीं शुरू हुआ है.
महीनों के बाद कुछ समय पहले जब माड़ीपुर से कलमबाग रोड के बीच सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू हुआ, तो सड़क निर्माण का मामला फिर से सामने आया. सड़क का निर्माण सिंह कंस्ट्रक्शन को मिला है. सड़क के लिए 2012 में टेंडर हुआ था. इसका काम 22 जनवरी 2013 से शुरू होना था, जिसे 21 मई 2014 तक पूरा करना था, लेकिन तय समय सीमा में सड़क का काम नहीं हो सका.
कुछ जगह पर काम. 8.2 किलोमीटर लंबी इस सड़क में बीच-बीच में काम किया गया है. कलमबाग, दीघरा रेलवे गुमटी, बटलर जैसी कुछ जगहों पर काम किया गया. दीघरा चौक के पास तो सड़क फिर से खराब हो गयी है. एलएनटी कॉलेज व अघोरिया चौक के पास भी सड़क का कुछ काम हुआ है.
अभी लगेगा एक और साल . सड़क निर्माण का काम पूरा होने में एक साल और लग सकता है. पथ निर्माण विभाग विभाग के सहायक अभियंता अंजनी कुमार का. उन्होंने बताया कि अप्रैल तक बटलर से मिठनपुरा तक का काम पूरा हो जाना चाहिए. बरसात से पहले इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि मिठनपुरा से दीघरा तक निर्माण पूरा करने में बरसात के समय भी कुछ बाधा पहुंचेगी. इस लिए अगले साल अप्रैल-मई तक का समय लग सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement