-आज कोर्ट में सौंपा जायेगा आवेदन-कई जगहों पर छापेमारी जारी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: उज्जवल हत्याकांड में नगर पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रकाश व बेलू की गिरफ्तारी नहीं होने पर दोनों के खिलाफ वारंट के लिए शुक्रवार को कोर्ट में आवेदन देगी. वारंट जारी होने के बाद जल्द ही दोनों के घर की कुर्की की जायेगी. इधर, नगर पुलिस गुरुवार को भी कई जगहों पर छापेमारी की. दोनों के अलावा अब तक पांच लोगों को पुलिस चिह्ति कर चुकी है, जो घटना के समय शराब पी रहे थे. हालांकि उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. यहां बता दें कि होली के दिन उज्जवल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. बुधवार को उसकी मां किरण देवी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. उसके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद से ही नई बाजार मोहल्ला समिति के लोगों ने बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी थी. लोगों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की थी. गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी से शिकायत अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर निवासी मुन्नी देवी ने गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी कि उसके साथ मारपीट कर रंगदारी मांगने की घटना हुई थी. पर्यवेक्षण रिपोर्ट में मामला सत्य पाये जाने पर आइओ को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया था. उसके बाद भी आइओ शत्रुध्न शर्मा कार्रवाई नहीं कर रहे है. अब उसे मुकदमा सुलह करने को लेकर धमकी मिल रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
उज्जवल हत्याकांड में वारंट के लिए आवेदन देगी पुलिस
-आज कोर्ट में सौंपा जायेगा आवेदन-कई जगहों पर छापेमारी जारी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: उज्जवल हत्याकांड में नगर पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रकाश व बेलू की गिरफ्तारी नहीं होने पर दोनों के खिलाफ वारंट के लिए शुक्रवार को कोर्ट में आवेदन देगी. वारंट जारी होने के बाद जल्द ही दोनों के घर की कुर्की की जायेगी. इधर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement