— बेनीबाद ओपी के बदिया गांव का मामला– भूमि पर जमाने को लेकर हुआ विवाद गायघाट. बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सुस्ता पंचायत के बदिया गांव में रविवार की शाम दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बेनीबाद पुलिस ने पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच भेजा. घायलों में बिरेन्द्र राम, गणेश राम,प्रमिला देवी, निभा कुमारी, कमलदेव राम व सकलदेव राम शामिल हैं. इस घटना के बाद दोनों गुटों के बीच तनाव की स्थिति कायम है. सोमवार को इसकी सूचना मिलने पर सीओ कामेश्वर प्रसाद सिंह व बेनीबाद ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र ने गांव में पहुंचे. साथ ही शांति समिति का गठन कर विवादित जमीन पर दोनों पक्षों को फैसला आने तक रोक लगा दिया. बेनीबाद ओपी अध्यक्ष ने बताया कि बदिया गांव निवासी शोभित राय व रामउदगार राय का विवादित जमीन पर पहले से कब्जा था. 1991 में अंचल कार्यालय की ओर से बदिया निवासी विरेंद्र राम की पत्नी इंदू देवी के नाम पर 50 डिसमिल जमीन का वासकित परचा दिया गया. लेकिन उस वक्त उसे दखल कब्जा नहीं करवाया गया. 30 जनवरी को दखल कब्जा शिविर में आवेदन देने के बाद विरेंद्र राम पांच दिन पूर्व अपने परिजनों के साथ उस जमीन पर कब्जा कर लिया. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. सीओ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जमीन 1962 के सर्वे में बिहार सरकार की है और उसी जमीन का वासकित पर्चा दिया गया है. जमीन की नापी करवा कर वासकीत परचाधारी को दखल कब्जा कराया जायेगा. वहीं ओपीध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो गुटों के बीच मारपीट में आधा दर्जन जख्मी
— बेनीबाद ओपी के बदिया गांव का मामला– भूमि पर जमाने को लेकर हुआ विवाद गायघाट. बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सुस्ता पंचायत के बदिया गांव में रविवार की शाम दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बेनीबाद पुलिस ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement