इसके लिए उसने धमकी भी दी थी़ वह सड़क में आइइडी का इस्तेमाल कर घटना को अंजाम देने के फिराक में था. वह बम लगाने का एक्सपर्ट भी है. उसकी गिरफ्तारी की खबर मिलने परएएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने मोतिहारी पहुंच कर घंटों पूछताछ की, उसके बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ मुनचुन ने पुलिस को बताया है कि नारायणपुर स्टेट के जुर्म के खिलाफ उसने वर्ष 2010 में हार्डकोर रामबाबू प्रसाद से संपर्क कर हथियार उठाया़ उसको संगठन में एएसपी अभियान थे.
Advertisement
मोतिहारी के राजेपुर से गिरफ्तार माओवादी मुनचुन का सनसनीखेज खुलासा, एएसपी अभियान थे निशाने पर
मुजफ्फरपुर: राजेपुर से गिरफ्तार माओवादी संगठन का सब जोनल कमांडर मुनचुन साह उर्फ रोशन जी के निशाने पर एएसपी अभियान राणा ब्रजेश थे. उसने साहेबगंज में सड़क निर्माण कंपनी एसपी सिंघला के बेस कैंप पर हमला के बाद पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित होकर एएसपी अभियान अटैक करने का प्लान बनाया था़. इसके लिए उसने धमकी […]
मुजफ्फरपुर: राजेपुर से गिरफ्तार माओवादी संगठन का सब जोनल कमांडर मुनचुन साह उर्फ रोशन जी के निशाने पर एएसपी अभियान राणा ब्रजेश थे. उसने साहेबगंज में सड़क निर्माण कंपनी एसपी सिंघला के बेस कैंप पर हमला के बाद पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित होकर एएसपी अभियान अटैक करने का प्लान बनाया था़.
पहले परचा चिपकाने का काम दिया गया़ एक साल तक इलाके में परचा चिपकाता रहा, उसके बाद संगठन का विश्वासी बन गया़ उसकी वफादारी को देखते हुए बड़ी-बड़ी बैठकों में शामिल किया जाने लगा़ इस दौरान वर्ष 2012 में मुजफ्फरपुर के मीनापुर में अवैध हथियार के साथ पहली बार धराया़ 2014 में जेल से छूटने पर उत्तर बिहार जोनल कमेटी के सचिव रामबाबू राम उर्फ राजन जी ने उसे सब जोनल कमांडर की जिम्मेवारी सौंप दी़ इतनी बड़ी जबावदेही मिलने के बाद मुनचुन अंडरग्राउंड होकर संगठन के लिए वार लेवल पर काम शुरू कर दिया़
आय-व्यय का मिला है लेखा-जोखा
मुनचुन के पास से एक डायरी मिली है़, जिसमें 70 से 80 चिमनी मालिकों के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज है. वह उनसे फोन कर लेवी की मांग करता था. उस डायरी में संगठन के आय-व्यय का लेखा-जोखा के साथ क्रांतिकारी गीत, शायरी व दहेज प्रथा पर एक से एक गीत लिखा हुआ है़ उसमें चिमनी मालिक व अन्य से वसूली गयी लेवी का हिसाब, संगठन से खर्च में मिली राशि का पूरा ब्योरा अंकित है़ डायरी में खर्च का जो ब्योरा लिखा हुआ है, उसमें सबसे अधिक पेट्रोल, नाश्ता व चॉकलेट पर खर्च दिखाया गया है़ पुलिस उस डायरी के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement