मड़वन. प्रखंड क्षेत्र में चयनित एड्स पीडि़त सरकारी लाभ के लिए प्रतिदिन सीडीपीओ कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. क्षेत्र के जिन छह पीडि़तों का आवेदन सीडीपीओ कार्यालय से एसडीओ पश्चिमी कार्यालय में भेजा गया है, उसमें त्रुटि होने के कारण एसडीओ कार्यालय से पुन: सीडीपीओ कार्यालय भेज दिया गया है. पीडि़तों व उनके परिजनों का कहना है कि हम लोग काफी गरीब है. सरकारी लाभ के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. इस संबंध में पीएचसी पदाधिकारी एसएन कंठ ने बताया कि उनके क्षेत्र में एड्स पीडि़त नहीं है. जबकि बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर की है. वहीं सीडीपीओ कुमारी आलोका ने बताया कि आवेदन में त्रुटि के कारण यह समस्या हुई है. सुधार कर लिया जायेगा.मृतक के परिजनों को मिला पारिवारिक लाभ का चेक मड़वन. सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार को कांटी विधायक अजीत कुमार ने मधुबन गांव में पहुंच मृतक अरुण कुमार मिश्रा के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिवार को 20 हजार रुपये का चेक दिया. मौके पर सुधीर सिंह, अजय चौधरी, देवेश शर्मा, सरपंच मो इसलाम, मुखिया विनय कुमार शर्मा, देवेंद्र रजक आदि थे.
Advertisement
सहायता के लिए सीडीपीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे एड्स पीडि़त
मड़वन. प्रखंड क्षेत्र में चयनित एड्स पीडि़त सरकारी लाभ के लिए प्रतिदिन सीडीपीओ कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. क्षेत्र के जिन छह पीडि़तों का आवेदन सीडीपीओ कार्यालय से एसडीओ पश्चिमी कार्यालय में भेजा गया है, उसमें त्रुटि होने के कारण एसडीओ कार्यालय से पुन: सीडीपीओ कार्यालय भेज दिया गया है. पीडि़तों व उनके परिजनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement