मुजफ्फरपुर: जंकशन पर नशे में धुत होकर वेंडर से उलझना आरपीएफ सिपाही को महंगा पड़ गया. सिपाही विकास कुमार को सोनपुर मंडल के कमांडेंट मो साकिब ने मंगलवार को निलंबित कर दिया. इस बात की पुष्टि आरपीएफ थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की है. जानकारी हो कि सोमवार की रात करीब दस बजे सिपाही विकास […]
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर नशे में धुत होकर वेंडर से उलझना आरपीएफ सिपाही को महंगा पड़ गया. सिपाही विकास कुमार को सोनपुर मंडल के कमांडेंट मो साकिब ने मंगलवार को निलंबित कर दिया. इस बात की पुष्टि आरपीएफ थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की है.
जानकारी हो कि सोमवार की रात करीब दस बजे सिपाही विकास कुमार ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर किसी बात को लेकर वेंडर से उलझ गया. दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होते हुए मारपीट शुरू हो गयी. बाद में वेंडरों ने एकजुटता दिखाते हुए सिपाही की पिटाई कर दी.
वेंडर दिलीप कुमार ने रेलवे के वरीय अधिकारियों को सारे मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना में सिपाही के खिलाफ रंगदारी मांगने व मारपीट करने की एफआइआर दर्ज करायी थी.